धर्मनगरी हरिद्वार में गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बीच राज्य संपत्तियों को लेकर ऐतिहासिक दिन रहा। हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल अब उत्तराखंड सरकार के पास आ गया है वहीं भागीरथी होटल अब उत्तर प्रदेश को मिल गया है। इसके अलावा हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्पर्श गंगा प्रहरियों का सम्मान और हरिद्वार से भाजपा के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की रचित गंगा गीत और खंडकाव्य, ‘मैं गंगा बोल रही’ का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस मौके पर सीएम योगी ने प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी व पर्वतीय लोक विकास समिति के राष्टीय अध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल को स्पर्श गंगा प्रहरी सम्मान से विभूषित किया । इस मौके पर प्रेम सिंह नेगी, पूर्व महामंत्री गढ़वाल सभा भी उपस्थित रहे। समारोह में विशेष रूप से स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज एवं स्वामी कैलाशनन्द गिरी महाराज ने उपस्थित अतिथियों, गंगा प्रहरी से सम्मानित विभूतियों व मां गंगा की सेवा में लगे सभी मनीषियों की सराहना करते हुए प्रशंसा की।
previous post