Uttarakhand Phadi Featured Film Sridev Suman Promo Poster Released : दिल्ली में सीएम धामी ने उत्तराखंडी फीचर फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन का प्रोमो और पोस्टर का विमोचन किया - Daily Lok Manch CM Dhami released the promo and poster of Uttarakhandi feature film Pahadi Ratna Sridev Suman in Delhi
March 9, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड मनोरंजन

Uttarakhand Phadi Featured Film Sridev Suman Promo Poster Released : दिल्ली में सीएम धामी ने उत्तराखंडी फीचर फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन का प्रोमो और पोस्टर का विमोचन किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को सीएम धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राज्य में सड़क प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की थी। ‌ मंगलवार 25 जुलाई को मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में उत्तराखंडी फीचर फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन का प्रोमो तथा पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महान क्रांतिकारी श्री देव सुमन की पुण्य तिथि पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि लोग श्रीदेव सुमन के जीवन एवं कार्यों पर आधारित इस फिल्म के माध्यम से श्रीदेव सुमन जी को अनुभव करेंगे। इस फिल्म के निर्माण के लिए कार्य कर रहे सभी कलाकारों की इसमें भूमिका अहम होगी। श्रीदेव सुमन द्वारा समाज के लिए दिया गया योगदान हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने हमेशा अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई और तानाशाही के खिलाफ जन-आंदोलन चलाए। अनेक अमानवीय यातनाओं को झेला लेकिन सच्चाई के मार्ग से विचलित नहीं हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीदेव सुमन केवल एक जननायक ही नहीं थे, बल्कि उनके भीतर एक अटल देशभक्ति थी। वे एक क्रांतिकारी, बुद्धिजीवी, रचनाकार, पत्रकार एवं दूरदृष्टि की सोच रखने वाले महापुरुष थे।

Related posts

Uttrakhand Nikay Chunav : उत्तराखंड में इस बार गणतंत्र दिवस पर “लोकतंत्र उत्सव” भी गूंजेगा

admin

पूरा देश स्तब्ध, जब हम न होंगे, जब हमारी खाक पे तुम रुकोगे चलते-चलते, रहे न रहे हम महका करेंगे… हमेशा यादों में रहेंगीं लता जी

admin

सीएम धामी ने पिथोरागढ़ में भ्रमण किया

admin

Leave a Comment