मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को धार्मिक नगरी हरिद्वार पहुंचे। यहां पर माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम धामी ने दशनामी छड़ी को चार धाम और उत्तराखंड के मठ, मंदिरों की यात्रा के लिए रवाना किया। दशनामी छड़ी की पूजा के मौके पर जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरी गिरि और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी समेत बड़ी संख्या में संत उपस्थित रहे। बता दें कि छड़ी यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, तुंगनाथ और अन्य उत्तराखंड के सभी तीर्थों की यात्रा करते हुए 40 दिन बाद वापस हरिद्वार पहुंचेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा छड़ी की परंपरा बहुत लंबे समय से चल रही है। छड़ी यात्रा यहां से प्रारंभ होकर पूरे उत्तराखंड का भ्रमण करेगी। पूरे उत्तराखंड में जाएगी। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि छड़ी यात्रा के माध्यम से पूरे उत्तराखंड से पलायन रुके, उत्तराखंड से बेरोजगारी दूर हो और समस्त प्रकार की आने वाली विध्न और बाधाएं दूर हो। हमारे यहां आने वाली आपदाएं और विपदाएं समाप्त हो। उत्तराखंड खुशहाल राज्य बने। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी देते हुए लिखा, आज हरिद्वार में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा का चारधाम यात्रा के लिये रवाना होने से पूर्व स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर माया देवी एवं आनन्द भैरव मन्दिर में पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हुए समस्त प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की ।