उत्तराखंड के मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी देहरादून के पास सुद्धोवाला में राज्य की अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन किया। इस रसोई से हर रोज 120 सरकारी विद्यालयों के 15500 छात्र-छात्राओं को पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। 6 महीने में इसे बढ़ाकर राज्य के 500 स्कूलों के 35 हजार छात्रों तक मिड डे मील पहुंचाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, भोले जी महाराज, माता मंगला, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक सहदेव पुंडीर, सीएम के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, डीजी, शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक आरके कुंवर, सीमा जौनसारी, वंदना गर्ब्याल, एसपी खाली, मुकुल कुमार सती, आदि मौजूद रहे।
next post