VIDEO CM Pushkar Singh Dhami Farmer गांव के परिवेश में ढले मुख्यमंत्री : सीएम धामी को सुबह-सुबह खेत में किसान के रूप में बीज डालकर बुवाई-जुताई करते हुए देख लोग चौंक गए, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 24, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

VIDEO CM Pushkar Singh Dhami Farmer गांव के परिवेश में ढले मुख्यमंत्री : सीएम धामी को सुबह-सुबह खेत में किसान के रूप में बीज डालकर बुवाई-जुताई करते हुए देख लोग चौंक गए, देखें वीडियो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सीएम धामी उत्तराखंड में कहीं दूरदराज जाते हैं तब वे पैदल चलते हुए या साइकिल चलाते हुए नजर आते हैं। इसके साथ सीएम धामी दुकानों पर भी पहुंच कर लोगों से सीधे बात करते हैं। ऐसी तस्वीरें अधिकांश ऐसे समय आती हैं जब सीएम धामी उत्तराखंड के किसी जिले में रात्रि प्रवास पर रहते हैं। ऐसे ही एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। 10 जून को सीएम धामी उत्तरकाशी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। शनिवार रात्रि मुख्यमंत्री ने यही विश्राम किया था।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रविवार सुबह उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में मंडुआ की बुवाई की। ग्राम सिरोर नेताला में सीएम सुबह भ्रमण पर निकले और ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने खेतों में पावर वीडर से जुताई की। मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाले श्रीअन्न उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से ग्राम सिरोर में ‘लाइन शोइंग’ विधि से मंडुआ की बुुवाई की।

मुख्यमंत्री को खेत में जुताई और बुवाई करते देख लो चौंक गए। इस दौरान सीएम धामी लोगों से भी मिले और सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री धामी ने अपने ट्विटर पर देते हुए लिखा- अपने दो दिवसीय दौरे पर आज प्रातः काल उत्तरकाशी के ग्राम सिरोर में “मंडुआ” की बुवाई की। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है।

Uttarakhand Uttarkashi CM Pushkar Singh Dhami Farmer

प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने हेतु लगभग ₹73 करोड़ रुपए की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। हमारी सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद MSP पर कर रही है व किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।

Related posts

Maruti Suzuki New Lifestyle SUV Jimny Launched : लाइफस्टाइल कार : महिंद्रा की थार को टक्कर देने के लिए मारुति ने दमदार लुक में लॉन्च की “एसयूवी जिम्नी”, 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स भी हो गई, कंपनी ने कीमत का भी किया खुलासा, देखें वीडियो

admin

नवरात्रि पर्व पर भी मिलावटखोरों ने जिंदगी से किया खिलवाड़, कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार, मुख्यमंत्री अस्पताल में मरीजों का हाल-चाल लेने पहुंचे, प्रशासन की कार्रवाई के बाद हड़कंप

admin

26 दिसंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment