VIDEO CM Pushkar Singh Dhami Farmer गांव के परिवेश में ढले मुख्यमंत्री : सीएम धामी को सुबह-सुबह खेत में किसान के रूप में बीज डालकर बुवाई-जुताई करते हुए देख लोग चौंक गए, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

VIDEO CM Pushkar Singh Dhami Farmer गांव के परिवेश में ढले मुख्यमंत्री : सीएम धामी को सुबह-सुबह खेत में किसान के रूप में बीज डालकर बुवाई-जुताई करते हुए देख लोग चौंक गए, देखें वीडियो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सीएम धामी उत्तराखंड में कहीं दूरदराज जाते हैं तब वे पैदल चलते हुए या साइकिल चलाते हुए नजर आते हैं। इसके साथ सीएम धामी दुकानों पर भी पहुंच कर लोगों से सीधे बात करते हैं। ऐसी तस्वीरें अधिकांश ऐसे समय आती हैं जब सीएम धामी उत्तराखंड के किसी जिले में रात्रि प्रवास पर रहते हैं। ऐसे ही एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। 10 जून को सीएम धामी उत्तरकाशी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। शनिवार रात्रि मुख्यमंत्री ने यही विश्राम किया था।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रविवार सुबह उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में मंडुआ की बुवाई की। ग्राम सिरोर नेताला में सीएम सुबह भ्रमण पर निकले और ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने खेतों में पावर वीडर से जुताई की। मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाले श्रीअन्न उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से ग्राम सिरोर में ‘लाइन शोइंग’ विधि से मंडुआ की बुुवाई की।

मुख्यमंत्री को खेत में जुताई और बुवाई करते देख लो चौंक गए। इस दौरान सीएम धामी लोगों से भी मिले और सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री धामी ने अपने ट्विटर पर देते हुए लिखा- अपने दो दिवसीय दौरे पर आज प्रातः काल उत्तरकाशी के ग्राम सिरोर में “मंडुआ” की बुवाई की। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है।

Uttarakhand Uttarkashi CM Pushkar Singh Dhami Farmer

प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने हेतु लगभग ₹73 करोड़ रुपए की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। हमारी सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद MSP पर कर रही है व किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।

Related posts

VIDEO वर्दी का अपमान : कार्यक्रम के दौरान आईपीएस अधिकारी को अपना जूता झुककर बांधना शान के खिलाफ लगा, पुलिसकर्मी ने लाट साहब को पहनाए जूते और बांधे पीते, डीएम भी मौजूद रहीं, देखें वीडियो

admin

दिल्ली की जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों के प्रवेश पर लगाई गई रोक वापस लिया, उपराज्यपाल ने शाही इमाम बुखारी से की बात

admin

VIDEO Independence Day 2023 PM Modi Speech Again 2024 Speech : स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- “अगली बार फिर आऊंगा, देश की उपलब्धियां और विकास आपके सामने रखूंगा”

admin

Leave a Comment