(Central Government railway employees diwali bonus) : अभी कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान किया था। अब मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस देने की घोषणा की है। रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का फैसला लिया गया है। इसका फायदा 11 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनियाभर में रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपए का वन टाइम ग्रांट दिया गया है ताकि आम लोगों पर बढ़ती कीमतों का बोझ न पड़े।