भारत की राजधानी नई दिल्ली आज जरूर खुश हो रही होगी। पहली बार दिल्ली में दुनिया के सबसे टॉप शक्तिशाली नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। राजधानी में स्थित एयरपोर्ट पर अमेरिका ब्रिटेन समय तमाम देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी20 समिट में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं। मेहमानों का स्वागत करने के लिए दिल्ली खूब सज धज के तैयार हैं। 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी 20 समिट के लिए राजधानी को भव्य रूप में सजाया गया है। जहां भी देखो उधर ही दिल्ली चमक-दमक रही है।
इसके साथ मोदी सरकार ने भी जी20 समिट में आने वाले मेहमानों का स्वागत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम दिल्ली पहुंचे। बाइडन से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत पहुंची थीं। बांग्लादेश को भारत की ओर से बतौर अतिथि G-20 में बुलाया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) G20 समिट (G20 Summit in India) में हिस्सा लेने भारत पहुंच गए हैं।
ये बाइडन का पहला भारत (US President Joe Biden India Visit) दौरा है। वो 3 दिन तक भारत में रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रिसीव किया। बाइडेन ने इसके बाद अमेरिकी एम्बेसडर एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी से मुलाकात की. फिर पीएम आवास में पीएम मोदी(PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। शुक्रवार शाम मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ से मुलाकात की। इसके बाद वो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ नई दिल्ली पहुंचे। इसके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन भी भारत पहुंच चुके हैं।
G20 समिट का का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में बनाए गए भारत मंडपम में होगा। इसके अलावा अन्य कुछ कार्यक्रम अलग-अलग स्थलों पर होंगे। शनिवार को सुबह 9:30 बजे सभी देशों और शिष्टमंडलों के नेता भारत मंडपम में पहुंचेंगे। इस बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अन्य राष्ट्राध्यक्ष वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक सभाओं में से एक में भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक मंदी और बढ़ती खाद्य और ऊर्जा की कीमतों पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें —
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने सुनक को रुद्राक्ष, श्रीमद्भागवत गीता और हनुमान चालीसा भी भेंट की।
पालम हवाई अड्डे पर उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री ऋषि सुनक ने किया. उन्होंने भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम का स्वागत करते हुए जय सिया राम भी कहा. साथ ही चौबे ने बताया कि वह बक्सर से सांसद हैं जो कि धार्मिक और ऐतिहासिक लिहाज से महत्वपूर्ण जगह है. इसी जगह पर भगवान श्री राम और उनके भाई लक्ष्मण ने गुरु महर्षि विश्वामित्र से शिक्षा दीक्षा ली थी और ताड़का वध किया था. बता दें कि सुनक खुद हिंदू हैं और वह पूरी निष्ठा के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। हाल ही में उनका मुरारी बापू के राम कथा में हिस्सा लेने का वीडियो सामने आया था. ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भारत आए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने हंसी-मजाक करते हुए कहा कि भारत के बेटी-दामाद अपने घर आए हैं. चौबे ने सुनक दंपती को सीतामढ़ी और बांका मंदार पर्वतों के बारे में भी जानकारी दी और दोनों के लिए यह सब जानना काफी उत्साहजनक था. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को तोहफे में रुद्राक्ष, श्रीमद्भागवत गीता और हनुमान चालीसा भी भेंट की. सुनक ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी कई बार गीता का जिक्र किया था और वह नियम से ब्रिटेन में मंदिर भी जाते हैं.. बता दें कि जी-20 में हिस्सा लेने के लिए आने वाले सभी राष्ट्राध्यक्षों और उनके प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए खुद केंद्रीय मंत्री पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिसीव करने से लेकर अलग-अलग कामों के लिए सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है और खुद भी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं।
US President Joe Biden Landing Airport
दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। यातायात पर कड़े प्रतिबंध लागू हैं, स्कूल-कॉलेज बंद है, सुरक्षा के लिए लड़ाकू विमान तैनात हैं, पूरे शहर में बैनर नजर आ रहे हैं। नई दिल्ली ने 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल पर सभी नेताओं का व्यक्तिगत रूप से स्वागत करेंगे. वहां 10:30 बजे से सम्मेलन का पहला सत्र शुरू होगा। इसके बाद द्विपक्षीय मुलाकातें होंगी और फिर सम्मेलन का दूसरा सत्र होगा। सम्मेलन स्थल पर ही रात्रि भोज होगा। रविवार को सुबह नेता गण राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बाद में वे प्रगति मैदान में पौधरोपण करेंगे और फिर सम्मेलन का तीसरा सत्र होगा। इसके बाद सम्मेलन का समापन समारोह होगा।