बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम का चेन्नई में निधन, हिंदी के अलावा तमिल-कन्नड़ में भी कई सुपरहिट गाने गाए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन

बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम का चेन्नई में निधन, हिंदी के अलावा तमिल-कन्नड़ में भी कई सुपरहिट गाने गाए

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की सुप्रसिद्ध गायिका वाणी जयराम का आज चेन्नई में 77 साल की आयु में निधन हो गया है। ‌बता दें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध पार्श्व गायिका वाणी जयराम, जिन्हें हाल ही में भारत में तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण प्राप्त करने की घोषणा की गई थी। सिंगर वाणी जयराम का निधन उनके घर में हुआ है। वे अपने घर में मृत पाई गई हैं। सिंगर की मौत कैसे हुई इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वाणी जयराम के निधन पर फिल्म इंडस्ट्रीज में शोक की लहर है। उन्होंने पार्श्वगायिका के तौर पर हाल ही में 50 साल पूरे किए थे और 18 भारतीय भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा गीत गाए थे। उन्हें 3 बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। उन्हें हाल ही में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। वाणी जयराम को बतौर हिंदी गायिका पहली बार मौका साल 1971 में मिला। इस साल उन्होंने फिल्म ‘गुड्डी’ में अपनी आवाज दी। इस फिल्म में उन्होंने ‘बोल रे पपीहा’ गाना गाया। इसके बाद उन्होंने एक ‘एक मुठ्ठी आसमां’, ‘खून का बदला खून’ और ‘सोलवा सावन’ जैसी फिल्मों में गाने गाए और ख्याती बटोरी। उन्हें गायकी के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।

Related posts

Bollywood famous film director, writer esmayeel Shroff passes away : कई सुपरहिट फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ ने दुनिया को कहा अलविदा

admin

फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट आगे बढ़ी, कुछ दिनों पहले रिलीज हुए टीजर के बाद आ गई थी विवादों में

admin

Bollywood Actor Shah Rukh Khan G-20 Congratulations PM Modi : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने जी20 की सफलता के लिए पीएम मोदी को बधाई दी

admin

Leave a Comment