बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी नहीं रहे, कई फिल्मों में निभाए यादगार किरदार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी नहीं रहे, कई फिल्मों में निभाए यादगार किरदार

(Bollywood famous actor Mithilesh Chaturvedi dies) : बॉलीवुड और टीवी धारावाहिकों के मशहूर अभिनेता मिथलेश चतुर्वेदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बुधवार शाम लखनऊ में मिथिलेश चतुर्वेदी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। जैसे ही इसकी जानकारी बॉलीवुड और टीवी जगत में हुई शोक की लहर दौड़ गई । बॉलीवुड अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी की मृत्यु की सूचना उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। आशीष ने बताया कि अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। इसके बाद वे मुंबई छोड़कर लखनऊ ही रहने आ गए। बता दें कि नब्बे के दशक में मिथिलेश ने कई फिल्में और धारावाहिकों में काम किया। मिथिलेश चतुर्वेदी ने 1997 में फिल्म ‘भाई भाई’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने करियर में मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बड़ी और बढ़िया बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, मनोज बाजपेयी की ‘सत्या’, शाहरुख खान की ‘अशोका’ समेत ‘ताल’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘रेडी’ में देखा गया था। लेकिन फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में उनके काम को सबसे ज्यादा पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था। इन फिल्मों में निभाए अलग किरदारों के बलबूते मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपनी अलहदा पहचान बनाई। 2020 में वह वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में नजर आए थे। मिथिलेश चतुर्वेदी फिलहाल Banchhada नाम की एक फिल्म पर काम कर रहे थे।

Related posts

एक जुलाई से शुरू होगी अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया, थल सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Himachal Pradesh assembly election : हिमाचल प्रदेश में आज चुनावी जनसभा करने जा रहे पीएम मोदी ने एंबुलेंस को देखकर अपनी गाड़ी रोकी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment