मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर प्रदेश में अपराधियों, दंगाइयों और उपद्रवियों को आखिरी चेतावनी जारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों रामनवमी पर देश के कई शहरों में हुई हिंसा को लेकर बोल रहे थे। सीएम योगी ने अपराधियों को दो टूक मैसेज भेज दिया है। योगी ने ट्वीट करके कहा कि यहां दंगा फसाद के लिए कोई जगह नहीं है। योगी ने उन लोगों को सीधे समझा दिया है जो हिंसा के खेल में शामिल हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मायावती ने सरकार को घेरा और कहा कि यूपी में पुलिस जैसे हर कानून से ऊपर है मायावती ने कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था का मजाक बना रही है। बता दें कि रामनवमी पर कई राज्यों और शहरों से हिंसा और झड़प की खबरें आईं थीं। दिल्ली के जेएनयू, राजस्थान के करौली और मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर भीषण हिंसा हुई थी।
