Video Swami Prasad Maurya Shoes attack ओबीसी महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर वकील के भेष में आए शख्स ने जूता फेंककर मारा, समर्थकों ने बुरी तरह पीटा, पुलिस बचा कर ले गई - Daily Lok Manch Lucknow Swami Prasad Maurya Shoes attack
February 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent

Video Swami Prasad Maurya Shoes attack ओबीसी महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर वकील के भेष में आए शख्स ने जूता फेंककर मारा, समर्थकों ने बुरी तरह पीटा, पुलिस बचा कर ले गई

एक दिन पहले उत्तर प्रदेश की घोसी से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे दारा सिंह पर स्याही फेंकी गई थी। वहीं आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी की ओर से ओबीसी महासम्मेलन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर एक ने जूता फेंक कर मारा। वकील के भेष में आए आकाश सैनी नाम के शख्स ने यह जूता स्वामी प्रसाद पर फेंका। मौके पर मौजूद सपा और मौर्या समर्थको ने हमलावर को पकड़ लिया और जमकर पीटा। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी की ओर से ओबीसी महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। इसी दौरान वहां पर पहले से वकील के ड्रेस में मौजूद आकाश सैनी नाम के युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता उछाल दिया। इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग आरोपी शख्स को लात- घूसों और बेल्ट से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद आरोपी को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जूता फेंकने वाले शख्स से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद भाजपा और समाजवादी पार्टी के नेताओं में एक दूसरे पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू विरोधी बयानों की वजह से चर्चा में हैं।

बता दें कि रामचरितमानस के खिलाफ बयान देने के बाद विवादों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य पर इसी साल की फरवरी में भी काली स्याही फेंकी गई थी। वाराणासी से सोनभद्र जाने के दौरान रास्ते में स्वामी प्रसाद के स्वागत के कथित स्वागत में कुछ लोग फूल-माला लेकर खड़े थे‌ जैसे ही काफिला वहां पहुंचा तो फूल-माला देखकर स्वामी प्रसाद मौर्य वहां रुक गए और माला लेकर खड़े लोगों ने उन पर स्याही फेंक दी और काले झंडे दिखाए। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तराखंड में स्थित बाबा बद्रीनाथ धाम को बौद्ध मठ कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया था। मौर्य के इस बयान के बाद तमाम भाजपा नेताओं के साथ कई साधु संतों ने कड़ा ऐतरज जताया था ।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने की घटना पर महंत राजूदास

समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर जूता फेंके जाने की घटना पर महंत राजू दास (Mahant Rajudas) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। महंत राजूदास ने मौर्य को जूता मारने की घटना पर खुशी जताई और युवक को ऐसा करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘सपा के नेता रोज-रोज सनातन धर्म को गाली देने का काम करते हैं। अभी तो स्वामी प्रसाद पर ही जूता चला है आने वाले दिनों में अखिलेश यादव भी पीटे जाएंगे।

महंत राजूदास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चलाने वाले युवक को साधुवाद दिया है। उन्होंने कहा कि “निवेदन करता हूं, एक तरफ सपा के नेता ये कहते हैं कि हम सभी धर्म, सभी संप्रदाय, भी मत-मतांतर को मानते हैं और किसी से भेदभाव नहीं करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता रोज-रोज सनातन धर्म को टारगेट करते हैं, सनातन धर्म को गाली देते हैं। एक तरफ डॉ. राम मनोहर लोहिया जी रामायण मेले की शुरुआत करते हैं दूसरी तरफ सपा नेता जिस प्रकार रामचरित मानस पर बैन लगाने और सनातन धर्म को गाली देना ये सब रोज का है, तो सनातनी कब तक इसे बर्दाश्त करेगा।

महंत राजूदास ने किया हमला

महंत राजूदास ने सपा अध्यक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “अभी तो स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चला है, आने वाले दिनों में अखिलेश यादव भी जूते से पीटे जाएंगे, क्योंकि उनकी पार्टी के नेता रोज-रोज सनातन को गाली देते हैं और अखिलेश यादव उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं।

Related posts

VIDEO : पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचे अखिलेश यादव के सम्मान में अधिकारियों ने चाय के लिए पूछा तब सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- “मैं नहीं पियूंगा इसमें आप “जहर” मिला दोगे”, तमाम अफसर अवाक रह गए, देखें वीडियो

admin

Twitter New Logo “X” : एलन मस्क ने फिर ट्विटर का बदला कलेवर, नीली चिड़िया वाला लोगो बदलकर “एक्स” किया

admin

8 जून, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment