उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले सहारनपुर और मेरठ मंडलों के जिलों से हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दिए थे। लेकिन खराब मौसम के कारण अधिकारी कांवड़ियों का पुष्प वर्षा नहीं कर सके थे। रविवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में भाजपा शासित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी भी शामिल हुए। रविवार रात सीएम योगी ने राजधानी दिल्ली में ही विश्राम किया। आज सुबह 10:15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी दिल्ली के संसद भवन के सेंट्रल हॉल में द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से लखनऊ लौटते समय सीएम योगी ने सोमवार को शिव भक्त कांवड़ियों पर खुद हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने का निर्णय लिया। बता दें कि सीएम योगी गाजियाबाद पहुंचे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर में सवार होकर मुजफ्फरनगर पहुंचे और नहर पट्टी मार्ग पर कांवड़ यात्रा कर रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। उन्होंने जाना कि कांवड़ यात्रा के क्या हालात हैं और कितने लोग उसमें शामिल हैं, वर्तमान में वहां क्या हालात हैं। जहां ये कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है वहां का सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से पूरा सर्वेक्षण किया और जाना कि कांवड़ियों के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर के जरिए कांवड़ियों के लिए प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों को देखा। इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और गाजियाबाद जिले के ऊपर से होता हुआ गुजरा। सीएम योगी लगातार हेलीकॉप्टर से सड़क पर जा रहे कांवड़ियों को देख रहे थे। इस दौरान वो बेहद गंभीरता से कांवड़ यात्रा के लिए बनाए गए रास्तों को देखते हुए नजर आए और उन्होंने हेलीकॉप्टर से ही हाथ हिलाकर कांवड़ियों का अभिवादन किया। सीएम योगी ने कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की पुष्पवर्षा भी की गई। सड़क से गुजर रहे कांवड़ियों ने भी योगी आदित्यनाथ का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान हजारों कांवड़िए योगी आदित्यनाथ को देखकर गदगद नजर आए। वहीं सहारनपुर में मंडलायुक्त लोकेश एम एवं जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सोमवार को संयुक्त रूप से घंटाघर चौक में हर वर्ष की भांति हरिद्वार से गंगा जल लाकर अपने गंतव्य स्थान को जनपद से गुजर रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।