डेल्टा एयरलाइंस के अटलांटा जा रहे एक विमान को अचानक इंजन में आग लगने के बाद लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्लेन संख्या DL446 को उड़ान के बीच में विमान के बाएं इंजन से आग की लपटें निकलते हुए देखा जा सकता है। हवा में उड़ते हुए विमान के इंजन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में बाएं इंजन में आग की लपटें निकल रही हैं। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ । डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) से अटलांटा (ATL) के लिए रवाना हुआ था।
उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, उड़ान दल को विमान के बाएं इंजन में आग लगने के संकेत मिले. जिसके बाद पायलटों ने तुरंत आपात स्थिति घोषित कर दी और LAX लौटने का अनुरोध किया. हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) ने विमान की सुरक्षित वापसी का समन्वय किया और हवाई अड्डे की आपातकालीन टीमों को सतर्क कर दिया. लैंडिंग के बाद, अग्निशमन कर्मी तुरंत एक्शन में आ गए और इंजन में लगी आग बुझा दी. जानकारी के अनुसार यात्रियों या चालक दल के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई हैं।